Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

— कांग्रेसियों ने वृक्ष रोपित कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के सिंचाई डाग बंगले पर सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे ‘आशु’ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्तावो ने वृक्षारोपण कर जननायक राहुल गांधी का 53 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान आशू दुबे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर विपक्ष ने तमाम तरीके के आरोप लगाएं ,जिसमें सोने का चम्मच से लेकर, किसी से ना मिलने तक की बात ,उनके त्याग और बलिदान के साथ उनके जीवन शैली पर टिप्पणियां की, जिसको उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में करीब 4 हजार किलोमीटर की यात्रा कर खारिज कर दिया । श्री दुबे ने यह भी कहा कि वर्तमान स्थिति में जिस तरह से आम- जनमानस परेशान हो रहा है उनकी उम्मीद की किरण के रूप में केवल राहुल गांधी जी दिखाई दे रहे हैं । इसे और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आम- जनमानस से जुड़े सभी मुद्दों पर अगर कोई बात कर रहा है तो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी कर रहे हैं।जिसका परिणाम आगामी 2024 के चुनाव में देखने को मिलेगा।राहुल गांधी जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र की कामना की। युवा कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि सोनभद्र का नौजवान सोनभद्र में ही अपने आप को पराया महसूस कर रहा है कांग्रेस की सरकार ने कल कारखानों का निर्माण के स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य किया लेकिन आज भाजपा की डबल इंजन सरकार में जिले का नौजवान दर-दर भटकने को विवश है। श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आज किसान अपनी बात नहीं कर पा रहा हैं जहां एक ओर डीजल का दाम बड़ा है वही यूरिया की मात्रा में कमी हुई है। इतना ही नहीं किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य प्राप्त नहीं हो रहा जिसकी जिम्मेदार वर्तमान सरकार है। दीपक कोहली ने कहा कि व्यापारी आज विवस है और उसके व्यापार पर भी प्रभाव पड़ा है लेकिन व्यापारियों की हित की बात सरकार नहीं करती । इस मौके पर अंशु मद्धेशिया, सूरज वर्मा,मोहित प्रजापति समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।