सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
• सुप्रीम कोर्ट,एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले बिक रहे है चाइनीज मांझे।
सोनभद्र। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला है कि चाइनीज मांझे (नायलान,चीनी कपास के साथ लेपित मांझा) इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. चाइनीज़ मांझे से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है. चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल दंडनीय अपराध है एनजीटी ने भी इसपर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके जोरो से इसकी बिक्री जारी है। इसके ताजा शिकार हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री चंद्रजीत। रेणुकूट सब्जीमंडी निवासी शिक्षक अपने निवास से बभनी बैठक में शामिल होने बाईक से जा रहे थे तभी सब्जी मंडी मेन रोड पर मांझा उनके गले से आ उलझा।बाईक रोकते रोकते उनका गला पर्याप्त रूप से घायल हो गया और एक अप्रिय घटना होते होते बची। उन्हों ने बताया की इस पर कार्यवाही को ले कर पुलिस उपाधीक्षक महोदय से वार्ता कर पूरी घटना बताई गई व इसकी बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने की बात कही । जिसपर महोदय द्वारा सकारात्मक आश्वाशन दिया गया।