विक्की यादव/रेणुकूट
रेणुकूट। स्थानिय रेणुकूट चौकी अन्तर्गत गुरूवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवापार्क समीप मौजूद रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के बगल में रक्खें कार्टून गोदाम में अचानक आग लग गया। मार्ट कर्मचारियों ने उठता धुआं देख जब बगल में पहुंचे तो आग अपना पांव पसार चुका था तभी सभी आग को बुझाने में जुट गये और हिंडालको फायर टीम को इसकी सूचना दी। हालांकि कर्मचारियों ने कुछ हद तक आग बुझा चुके थे तभी मौके पर पहुंच फायरटीम ने आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक आग कैसे लगा यह पता नहीं लग पाया था, वही स्थानिय पुलिस आग कैसे लगा जानने में जुटी हुई थी।