Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट (सोनभद्र)। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार 14 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना पिपरी एवं पुलिस चौकी के सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों का करोना (कोविड-19) टेस्ट किया। इस जांच में थाना पिपरी के प्रांगण में सर्वप्रथम रेणुकूट नगर पंचायत चेयरमैन निशा सिंह,थाना पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी,सब इंस्पेक्टर अफरोज आलम,सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव सहित रेणुकूट पुलिस चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह एवं पिपरी थाने के सभी सिपाही होमगार्ड मुंशी दीवान एवं महिला पुलिस सभी ने अपना करोना (कॉविड-19) की जांच कराई इस जांच में कुछ पत्रकारों ने भी अपना करोना टेस्ट कराया। डॉक्टर शैलेंद्र ने बताया कि कुल मिलाकर 100 लोगों ने कोविड-19 की जांच कराई । इन सभी का सैंपल जांच के लिए बीएचयू सेंट्रल लैब में भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट चार से पाच दिनों में आ जाएगी।जांच टीम में डॉक्टर शैलेंद्र,लैब टेक्नीशियन अमित गुप्ता,फार्मासिस्ट अजाज अहमद,कंपाउंडर शिवम सिंह एवं एंबुलेंस के ड्राइवर भोला प्रसाद मौजूद रहे।