Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला(सोनभद्र)-: अखिल विद्यार्थी परिषद डाला नगर इकाई के सौरभ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को लाँकडाउन का पालन करने कि जागरूकता को लेकर एक नई पहल कि गई। रोड पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए नगर कि सड़कों पर स्लोगन लिखा गया। बाजार क्षेत्र कि सडकों पर चिन्हित स्थानों में स्लोगन लिखने का कार्य युवाओं द्वारा उत्सुकता के साथ किया गया स्लोगन के माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई की मास्क व दो गज सामाजिक दूरी को जीवन का मंत्र बनाकर सभी लोग अपने अपने घरों में रहे तथा शासन प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें। इस दौरान नगर मंत्री सरफुद्दीन आलम नगर सह मंत्री आशीष अग्रहरी रवि विश्वकर्मा संतोष मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।