नीरज सिंह चंदेल-(पन्नूगंज)
सोनभद्र। विकास खण्ड चतरा में आज दिनाँक 11 जून 2020 को कम्पोजिट विदयालय शिवपुर चतरा के प्रांगण में पिरामल फाउंडेशन के सौजन्य से खण्ड शिक्षा अधिकारी चतरा द्वारा ग्राम घेवल व नगांव के जरूतमन्दों में राहत किट प्रदान की गई ।
इस अवसर पर शेष नारायण उपाध्याय (प्रधानाध्यापक), विंध्याचल प्रसाद चौबे (के आर पी) रामदास जायसवाल , समसुद्दीन इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।