Loading

रिंकू त्रिपाठी-(कोन)

कोन। स्थानीय थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर बिजली विभाग की पोल पर लगे स्टे वायर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार रीमा जायसवाल पत्नी अरुण कुमार जायसवाल (35 वर्ष)अपने घर से निकल कर बगल में बर्तन धोने जा रही थी कि महिला नीचे बर्तन रखने के लिए ज्यो ही झुकी वह स्टे वायर के सम्पर्क में आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी वही परिजनों द्वारा आनन फानन में अस्पताल भी ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृत बताया।वही भुक्तभोगी के ससुर शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि कई बार मौखिक रूप से स्टे वायर हटाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा था लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे यह घटना घट ही गयी।बता दे की इसके पहले भी स्कुल में लगे स्टे वायर में करंट उतरने से एक छात्रा की मौत हो गयी थी।वही बिजली विभाग के इस तरह की लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।