Loading

राजन चौबे/राबर्टसगंज

सोनभद्र। माननीय अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री खलिकुज्ज्मा के अध्यक्षता में आज 05 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही माननीय अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री खलिकुज्ज्मा ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर बोले कि समाज मे वृक्षो की अनिवार्यता एव उनके महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने पर बल दिया। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिको से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाये रखना सभी का कर्तव्य है ।इसलिए सभी को विश्व पर्यावरण दिवस पर एक-एक पौधा अवश्य लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिए। मा. अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय श्रीमति निहारिका चौहान ने कहा कि एक पौधा एक बच्चे के समान होता है जो बड़ा होकर वृक्ष बनके न हमे सिर्फ स्वच्छ वायु अपितु फल,फूल,लकड़ी आदि विभिन्न जीवन दायिनी एव लाभप्रद वस्तुएं प्रदान करता है , इसलिए हम सबका यह कर्तव्य है कि हमे वृक्षो की रक्षा करनी चाहिए।
इस मौके पर आशुतोष कुमार सिंह अपर जनपद न्यायाधीश,एफ.टी.सी.(गैंगेस्टर)श्री पंकज कुमार(सचिव) पूर्णकालिक,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विपिन कुमार चौरसिया ,अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन,श्री सरफराज अहमद,क्षेत्रीय वन अधिकारी,श्री बबुआ यादव वनदरोगा ,श्री सुबोध दुबे सेंट्रल नाजिर ,श्री जहीरुल हसन जैदी, वरिष्ठ लिपिक डीएलएसए ,श्री सर्वजीत सिंह ,कनिष्ठ लिपिक डीएलएसए, पैरालीगल वालिंटियर श्री राजन चौबे,श्री अजित,श्री दीपन कुमार उपस्थित रहे।