Loading

रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)

बीजपुर (सोनभद्र)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम शुक्रवार को एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भव्य रुप से मनाया गया।
कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से अखंड भारत का मानचित्र बनाकर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात सभी ने आचार्य पद्धति के द्वारा अखंड भारत कार्यक्रम की शुरुआत किया । आचार्य पद्धति का संकल्प जिलासहसंयोजक ( बजरंग दल ) संदीप गुप्ता के द्वारा करवाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवा प्रमुख व प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता ने तथा संचालन संदीप गुप्ता ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता, गणेश पटेल, राजेश विश्वकर्मा, व ऋषि कांत सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे ।