जयप्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। स्थानीय छेत्र ककराहीग़ाम गौरी निस्फ के पूर्व प़धान भक्ति की प़ति मूर्ति श्रीमती आरती पाण्डेय पत्नि बृजेश पाण्डेय के करकमलों व सौजन्य से गांव व राष्ट्र के कल्याणार्थ करोना महामारी से वचने हेतु पुरोहित श्री कपिलनाथ तिवारी शाण्डिल्य जी के मुखारबिंद द्वारा लोक कल्याणकारी रुद़ामहाभिषेक का आयोजन शोसल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए किया गया।भक्तिमयी जयकारे से आकाश मण्डल भी गुंजमान रहा ।कालहि मेटि सकहि त्रिपुरारी। शिवपूजन के उपरान्त प़साद वितरण किया गया लोग मूर्धन्यहोगये।