Loading

राजाराम /म्योरपुर

म्योरपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर अगले माह हो रहे सावन माह के बारे में ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। बाबा धाम जाने वाले कांवरियों ने कहा कि महामारी की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए समस्त ग्रामवासी इस वर्ष बाबा धाम नहीं जाएंगे नहीं अपने गांव में किसी प्रकार का सावन माह में आयोजन करेंगे जब की बातों को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जितना तेजी से प्रतिदिन कोरोना की संख्या बढ़ रही है उससे हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का निर्देश है कि सावन माह के दौरान बाबा धाम जाने वाले वाहनों के स्वामियों तथा कांवरियों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करने की सलाह दे ने के बारे में निर्देश प्राप्त हुआ है इसलिए आप लोगों के साथ बैठक आहूत की गई है इस दौरान बाबा धाम जाने वाले वाहन स्वामियों तथा कांवरियों से पुलिस लिखित भी लिए हैं इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्य, एसआई काशी सिंह कुशवाहा, श्यामू, बृजबिहारी जयसवाल, रंजीत केसरी, अमित कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, राज कुमार आदि ग्रामीण व थाना परिसर के लोग मौजूद रहे।