Loading

सोनभद्र कार्यालय

– युवक के सर पर थे चोट के निशान चेहरा खून से था लथ पथ

दुद्धी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत देर रात करीब 11 बजे भाउराव देवरस महाविद्यालय के पीछे एक युवक का शव खून से लथपथ मिला। जैसे ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को हुई तत्काल सीओ संजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह सहित फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक नितेश उम्र 22वर्ष के पिता ने बताया कि वह दुद्धी कस्बे में चाय वगैरा की दुकान करता है,मेरा लड़का दुकान पर था। रात आठ बजे दुकान बंद हो जाता है पर वह काफी देर होने के बाद भी घर नही आया तो हम सब खोजने लगे घर से कुछ दूरी पर मेरे लड़के का बाइक खड़ा था उसको देख कुछ शक हुआ बाइक के चंद कदम पर झाड़ियों में मेरे लड़के का शव मिला जिसके सर पर चोट के निशान थे और चेहरा खून से लथ पथ था। वही दो गिलास और नमकीन के पैकेट भी पड़े थे। उसकी किसी ने हत्या करके यहाँ फेक दिया है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे पहलुओं की जांच में जुटी है।