Loading

ईश्वर जायसवाल/डाला

हाथीनाला। जनपद के श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाय जा रहा है अभियान मादक पदार्थ तस्करी अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम हेतु बीट के कर्मचारी गढ़ हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार यादव कांस्टेबल दीपक पटेल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अभियुक्त, देवी प्रसाद पुत्र देवनारायण खरवार निवासी ग्राम बेलहथी टोला कोहरा थाना हाथीनाला सोनभद्र के कब्जे से एक जरकिन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब रानीताली चौराहे से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है