Loading

विक्की यादव/सोनभद्र

सोनभद्र। हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी ने आज वाराणसी कार्यालय पर अनपरा सोनभद्र के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य अम्बरीष सिंह भोला के लखनऊ दौरे पर होने के कारण जिला संयोजक सुनील सिंह एवं कार्यालय संयोजक अंकित सिंह द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया । इन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है कि सोनभद्र निवासी लव वर्मा ने जनपद सोनभद्र को क्रिकेट के जगत में एक स्थान दिलाया है साथ ही प्रदेश,देश का नाम रोशन किया है, 2015 में एशिया कप विजेता बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई एवं इनके सर्वश्रेष्ठ खेल के कारण इन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । हिन्दू युवा वाहिनी एवं वाराणसी मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला के नेतृत्व में लव वर्मा के 7 वर्षों से संघर्ष कर रहे रोजगार संबंधित समस्या को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेगी ।