Loading

ब्यूरो सोनभद्र

महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या से संपूर्ण भारतवर्ष व्यथित हो उठा और एक स्वर में पूज्य संतो के न्याय की मांग उठने लगी ।विश्व हिंदू परिषद की आवाहन पर आज दीप जलाकर संपूर्ण भारतवर्ष में पूज्य संतों को श्रद्धांजलि दी गई ।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सोनभद्र जिला अध्यक्ष योगेश पांडे ने भी अपने घर पर पूज्य संतों को श्रद्धांजलि दी।

वही संगठन के संरक्षक जयप्रकाश राय, महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गणेश पांडे, संगठन मंत्री अंकित शुक्ला, शशांक चतुर्वेदी ,अमित चौबे, बभनी ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, दुद्धी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र चौबे, चोपन ब्लाक अध्यक्ष व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने घर पर अपने परिवार जनों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूज्य संतों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी।