पवित्र बंधन। भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है अगर कोई एक परेशानी में होता है तो दूसरे को दर्द होता है। यही नही बहन की शादी हो जाने के बाद बहन भाई से दूर चली जाती है फिर वह सिर्फ रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर ही वापस आती है। इस दिन भाई बहन एक दूसरे से गले मिलते है और कभी-कभी तो पुराने दिनों को याद करके रो भी पड़ती है।
भाई-बहन के इस अनोखे रिश्ते को लेकर मै सभी भाईयों से निवेदन करता हूं कि सभी इस रिश्ते को निभाए।
कोविड-19 को देखते हुएं स्वच्छता पूर्वक निभाएं यह त्योहार।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे-(7007307485)