Loading

प्रयागराज-: इंडोनेशियाई नागरिक के कोरोना से मुक्त होने के बाद से अब तक सुरक्षित प्रयागराज फिर संक्रमण की जद में आ गया है। शुक्रवार को शंकरगढ़ और शहर के शिवकुटी में तीन युवकों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में मुंबई से लौटे दो युवक शंकरगढ़ के कपारी गांव के हैं, जबकि मार्च में वाराणसी गए तेलियरगंज के युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। तीनों युवकों को कोटवां-बनी स्थित कोविडल-19 लेवल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वालों और आसपास के लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। क्वारंटीन सभी लोगों की कोरोना की जांच कराई जाएगी।