Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता

ठेका भांग का बिक्री गांजे की ।

नशे के चक्कर में युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद ।

बीजपुर (सोनभद्र)। बीजपुर बाजार स्थित सरकारी भांग की दुकान के आड़ में खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है, जिसकी गिरफ्त में आ कर युवा तेजी से नशे के आदी होते जा रहे हैं व लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं ।
नियमानुसार गांजा मादक पदार्थों में आता है और इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है लेकिन इसकी बिक्री बीजपुर में प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम की जा रही है ।
हो भी क्यों ना जब नशे के कारोबार की सरपरस्ती खुद खाकी करने लगे तो इसका बढ़ना भला कैसे रोका जा सकता है। सूत्रों पर गौर करें तो ठेकेदारों द्वारा छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेची जाती है ताकि पकड़े जाने का कोई खतरा ना रहे, यही नहीं नाबालिक बच्चों को भी खुलेआम गांजे की बिक्री उनकी सहूलियत के अनुसार की जाती है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि भांग की दुकान में गांजे की बिक्री बिल्कुल अवैध है अगर ऐसा है तो जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।।