जयप्रकाश वर्मा (करमा)
सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र थाना करमा के अंतर्गत करकी माइनर के पास बीती रात बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया गया कि ट्रैक्टर चोपन से ब्रांडेड सामान की बोरियों में बालू लादकर मिर्जापुर जा रहा था जैसे ही वह करकी माइनर के पास पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में चालक धीरज पुत्र पप्पू निवासी कुरूल थाना चोपन गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही में कर्मा पुलिस द्वारा इलाज हेतु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है बालू चोरी करने का एक अलग तरीका देखकर सभी लोग आवाक हो गए। बता दें ट्रैक्टर ट्राली में ब्रांडेड सामान की बोरी में धान के बीज की तरह बोरी की सिलाई करके बालू भरी हुई थी जो चोपन से मिर्जापुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था अचानक करकी माइनर के पास ट्राली पलट गई जिससे बोरी छिटक गई उसे देखा गया तो सभी बोरियों में बालू भरा हुआ था पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी।