Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

डाला ।स्थानीय जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब जुबेर अहमद रिजवी ने कोरोना संक्रमण काल घोषित लाकडाऊन मे शनिवार से हो रही माहे रमजान की शुरुआत पर मुस्लिम समुदाय से घरो मे ही रहकर रोजा इफ्तार व तराबी की इबादत करने की अपील की है। साथ ही सरकार के द्वारा उठाए गए कदम को समर्थन कर सहयोग करें किसी भी तरह की बिला वजह कहीं भीड़ इकट्ठा ना होने दे एवं शासन प्रशासन का सहयोग करें । आप सभी को पता है कि दुनिया में कोरोना महामारी फैला हुआ है जिसके मद्देनजर देश में लाकडाऊन किया गया है, जिसमें लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की गुजारिश की जा रही है, लिहाजा आप सभी से गुजारिश है कि आप लोग अपने घरों में रहकर ही रोजा इफ्तार व तराबी की इबादत करें जिससे देश में फैली कोरोना महामारी से बचा जा सके, रमजान के पूर्व तराबी की नमाज मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों पर ही रहकर सुरह तराबी की इबादत की।