Loading

राजाराम (म्योरपुर)

सोनभद्र। म्योरपुर वन प्रभाग रेणुकूट रेंज म्योरपुर के काचन के जंगल में मुख्य वन संरक्षक पंकज मिश्रा द्वारा गठित पांच टीमें तीसरे दिन भी कांचन जंगल में हुए कीमती पेड़ों के अवैध कटान की जांच कर रही मुख्य वन संरक्षक पंकज मिश्रा के निर्देश पर गठित पांच टीमें में ओबरा, रावर्टसगंज, रेणुकूट डिवीजन के विभिन्न रेंजों के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं जांच में कोई भी खामी न रहे इसके लिए मुख्य वन संरक्षक व नोडल अधिकारी पंकज मिश्रा स्वयं टीम की अगुवाई कर रहे हैं गुरुवार को जांच टीम द्वारा जंगल में पूर्व व वर्तमान में हुए अवैध कटान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिन पेड़ों पर केस काटा गया है और जिस पर केस नहीं काटा गया है सबकी अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की जा रही है आज तीसरे दिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि जांच पूरा हो जाएगी और जांच टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर मुख्य वन संरक्षक पंकज मिश्रा को सौप सकते हैं जांच टीम एक एक खुटों को खंगाल रही है टीम के आसपास मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि जहां तीसरे दिन भी व्यापक पैमाने में कीमती पेड़ों का अवैध कटान पाई जा रही है इसी प्रकार से वास्तव में देखा जाए कई जंगलों में भी कीमती पेड़ों का इसी तरह से खुट्टा मिलेगा जो अवैध है।