Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेणुकूट/सोनभद्र। संपूर्ण देश में इस वक्त कोरोना महामारी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है और खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। भारत में अब तक 67152 मामले आ चुके है जिनमें 20917 ठीक हुए है और 2206 मौत होने की सूचना आ रही है। इस स्थिती में आखिर घर से बाहर निकले भी तो कैसे कही कोरोना के चपेट में न आ जाए। पर इन परिस्थियों में भी प्रशासन, चिकित्सक, सफाईकर्मी, मीडिया व ऐसी कई संस्था है जो कोरोना योध्या के रूप में हमारे लिए कार्य कर रही है। ऐसी संस्थाओं का आत्मबल बढ़ाना हम सभी परम् कर्तव्य है। जनपद सोनभद्र के रेणुकूट में कई वर्षो से मानवता की थाली नामक संस्था अपना योगदान जनता के बीच बराब दे रहा है। यह संस्था इस महामारी में खाली पेट सो रहे लोगों को भोजन सामग्री दे रहा तो कभी कोरोना योध्दाओं को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाने का कार्य कर रहा है। इस संस्था के संस्थापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव है।

आज इस संस्था के माध्यम से होम डिलिवरी कर रहे गैस सिलेंडर ब्वाय को गमछा देकर सम्मानित किया जिससे उनका हौसला और भी बढाया जा सके। श्री श्रीवास्तव ने बताया की इस संस्था में हमारे साथ इस नेक कार्य में मनोज सिंह भृगुवंशी व आनंद पाण्डेय जी का बराबर सहयोग रहां है।