Loading

रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)

जमीनी विवाद में हुई हत्या, चाचा ही निकला हत्यारा ।।

बीजपुर (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के महरीकला गांव में 2 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में बीजपुर पुलिस ने जबरदस्त खुलासा किया है । युवक की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना सगा चाचा ही निकला, जो कुछ जमीन के खातिर उसकी जान का दुश्मन बन गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
बीजपुर थाना क्षेत्र के महरीकला गांव में 2 दिन पहले गीता प्रसाद पुत्र सुखलाल की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सारे बिंदुओं को खंगालने के बाद बीजपुर पुलिस ने 48 घंटे में ही आरोपी हरी प्रसाद पुत्र बदन को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था जिसे मुखबिर की सूचना पर संचिराडांड चौराहे से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले जमीन का बंटवारा हुआ था जिसमें मृतक ने कुछ ज्यादा जमीन ले लिया था यही बात हरिप्रसाद को खटक रही थी, बीते शुक्रवार को हरिप्रसाद ने मृतक के साथ शराब पी रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद हरिप्रसाद ने उसे पत्थर से मार दिया जिससे मृतक गीता प्रसाद बेहोश हो गया , इसके पश्चात आरोपी ने नशे में ही घर से कुल्हाड़ी लाकर उसके गर्दन के ऊपर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई । आरोपी की निशानदेही पर घर से कुछ दूर मृतक का आधार कार्ड, पासबुक, 2940 रुपए नगद व हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बहादुर यादव के साथ उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा, चंद शेखर सिंह आरक्षी शमशेर सिंह बहादुर शामिल रहे।