प्रमोद गुप्ता (राबर्ट्सगंज)
सोनभद्र । सपा के पूर्व सदर विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुशवाहा ने आज बुधवार को अपने कार्यालय पर क्षेत्र के जरूरतमंदों में राशन कीट वितरण किया।राशन कीट के अलावा लोगों को मॉस्क भी वितरण की गई।लॉक डाउन में राशन सामग्री व अन्य सुविधाएं पाकर असहायों के चेहरे खिल उठे। अविनाश कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर सिपाही इस लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर हैं जिसको जैसे समय और मदद के लिए जानकारी मिलती हैं तो तत्काल मदद के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होने कहा कि जिस किसी को भी लॉक डाउन में सहायता की जरूरत महसूस तो अवश्य याद करें।
मदद के लिए यह समाजवादी पार्टी का सिपाही हमेशा तत्पर है। उन्होने कहां कि कोरोना को हराने के इस जंग में सभी की एकजुटता जरूरी है, जैसा की वर्तमान में दिख रहा है, साफ-सफाई के लिए भी लोगों को प्रेरित किया,