Loading

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम धनकोर टोला जूरा में मंगलवार को बाऊली में स्नान करने गई महिला की पैर फिसलने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युक्त गांव की निवासी सोहगई पत्नी अशर्फीलाल भारती उम्र 45 जो घर के कुछ दूर में बने बावली में स्नान करने गई थी उसी दौरान पैर फिसल गया जिससे गहरे पानी में चली गई काफी समय बीतने के बाद महिला घर नहीं लौटी तो पति द्वारा जाकर देखा गया तो कपड़ा चप्पल वही मिला पति द्वारा आसपास की मदद से बाऊली चेक किया गया तो महिला का शव मृत अवस्था में मिली । पति द्वारा मौत की सूचना म्योरपुर थाने को दिया गया सूचना पर पहुंचे लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्या ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर परीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया गया।