(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोरट गांव में मंगलवार की शाम हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।गांव में बकरी चराने के दौरान यह हादसा हुआ।युवक को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीएचसी अधीक्षक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।जानकारी के अनुसार कोरट निवासी राजकुमार (20) मंगलवार को बकरी चरा रहा था।पास में ही टूटा हुआ हाई वोल्टेज तार झूल रहा था जिसके संपर्क में आने से उसका पैर बुरी तरह झुलस गया। वहां से कुछ दूरी पर अपना काम कर रहे ग्रामीणों की निगाह उस पर पड़ी,तो वे लोग तत्काल उसकी ओर मदद के लिए दौड़े और किसी प्रकार से करेंट के संपर्क से उसको अलग किये।घटना की सूचना एंबुलेंस को दे दी गई। एंबुलेंस की सहायता से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसकी मौत हो गई। चिकित्सक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि अस्पताल आने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सूचना पुलिस को दे दी गई। ग्रामीणों की माने तो सोमवार की रात तेज आंधी से विद्युत तार टूट गए थे,जिससे यह हादसा हो गया।उधर हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।