Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा)

सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थितियों मे बिबाहिता कीमौत मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप। थाना क्षेत्र के रमपथरा गांव में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई सूचना मिलनेपर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा करवा कर शव को अन्त्यपरिक्षण हेतु जिलाअस्पताल भेजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किरन 38 वर्ष पत्नी आशीष मिश्रा निवासी रमपथरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतिका के भाई सन्तोष कुमार ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।पोष्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।