राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर में मजदूर किसान मंच ने खंड विकास अधिकारी म्योरपुर से मिलकर की वार्ता। मनरेगा कानून के प्रावधानों का दुद्धी तहसील में खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है मनरेगा के तहत कराए जा रहे कामों में कार्यरत श्रमिकों की हाजिरी जॉब कार्ड पर दर्ज नहीं की जा रही है हफ्तों काम करने के बावजूद मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ जिन मजदूरों का भुगतान किया भी गया उनको काम के सापेक्ष कम मजदूरी भी दी गई है अभी भी बड़ी संख्या में रोजगार चाहने वाले मजदूर हैं पर उनको रोजगार उपलब्ध नहीं हो सका है यही नहीं प्रवासी मजदूर जिनके परिवार के सामने जीने खाने का संकट पैदा हो गया है उन्हें भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है जबकि सरकार रोजगार देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है यह बातें मजदूर किसान मंच के नेता कृपाशंकर पनिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड ने गोविंदपुर, कुंडाडीह, जामपानी, रासपहरी, कुसम्हा ,किरवानी आदि गांव का दौरा करने के बाद प्रेस को जारी अपने बयान में कहा आज मजदूर किसान मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वीडियो से मिलकर इस संबंध में वार्ता कर निर्देश देने की मांग की नेताओं ने कहा कि सरकार की घोषणा और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क है और भारी वर्षा से तबाह हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला रोजगार के अभाव में बाहर पलायन कर गए मजदूर भारी संख्या में वापस लौटे हैं यह श्रमिकों के लिए सरकार ने वहां कि एक हजार रुपए और बारह सौ पच्चास रुपए का पन्द़ह दिनों का राशन कीट दिया जाएगा लेकिन अभी तक ज्यादातर मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल पाया एसी स्थिति में यदि दूध्धी के सामाजिक स्तर पर संक्रमण फैल गया तो लोग बेमौत मरने के लिए अभिशाप्त होंगे। हालत इतनी बुरी है कि दुद्धी जैसे अति पिछड़े इलाके जहां हर वर्ष सैकड़ों लोग मलेरिया टाइफाइड से मर जाते हैं । वहां सरकारी अस्पतालों में ओ डि पी तक बंद कर दी गई है इस संबंध में मजदूर किसान मंच द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है और शीघ्र ही जिला अधिकारी को सच्चाई बता कर कार्रवाई की मांग की जाएगी।